मिर्ज़ापुर में गंगानदी का पानी धीरे धीरे बढ़ते हुए चेतावनी बिंदु की ओर 74.650 मीटर पहुंचा जलस्तर
मिर्ज़ापुर गंगानदी में पानी धीरे धीरे बढ़ते हुए चेतावनी बिंदु की ओर बढ़ रहा, बीते तीन दिनों में गंगानदी में पानी का जलस्तर दो मीटर से अधिक बढ़ चुका है, आज बुधवार शाम चार बजे पानी बढ़ने की रफ्तार 03 सेंटीमीटर प्रति घंटे दर्ज की गई, जब कि बीते मंगलवार को सुबह 08 बजे गंगानदी का जलस्तर 73.670 मीटर रहा, तो वही आज बुधवार को शाम 04 बजे 74.650 मीटर दर्ज किया गया, बीते 04 घंटे में 12 सेमी गंगानदी का जलस्तर ऊपर की ओर बढ़ा, मिर्ज़ापुर में गंगा नदी का वार्निंग लेवल 76.724 मीटर है, तो खतरे का निशान 77.774 मीटर पर बना है, वर्तमान में आज बुधवार को शाम 04 बजे 74.650 मीटर रहा ,