यूपी के औरेया में पत्नी ने प्रेमी से अवैध संबंधों के चलते शादी के 15वें दिन पति की सुपारी दे कराई हत्या
यूपी के मेरठ का सौरभ हत्याकांड मामले अभी शान्त भी नही हुआ था, की औरेया में एक और पत्नी ने प्रेमी से अवैध संबंधों के चलते शादी के 15वें दिन अपने पति की सुपारी देकर हत्या करवा दी, मामला यूपी के औरेया का है, शादी के 15वें दिन पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतरवा दिया, पत्नी और प्रेमी के बीच अवैध संबंधों में बाधक बनते पति को पत्नी ने रास्ते से हटाने के लिए उसकी दो लाख रुपये की सुपारी दे दी, पुलिस ने इस सनसनीखेज घटना का खुलासा करते हुए पत्नी, उसके प्रेमी और एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया, एसपी अभिजित आर शंकर ने बताया कि फफूंद थाना क्षेत्र के सियापुर गांव निवासी प्रगति यादव की शादी दिबियापुर के रहने वाले 21 वर्षीय दिलीप से पांच मार्च को हुई थी, प्रगति अपनी शादी से खुश नहीं थी, उसके गांव के ही अनुराग उर्फ बबलू उर्फ मनोज यादव के साथ उसके अवैध संबंध थे, शादी के बाद दोनों को मिलने में परेशानी होने लगी, इस पर प्रगति ने अनुराग के साथ मिलकर दिलीप को रास्ते से हटाने की साजिश रची, प्रगति के कहने पर अनुराग ने रामजी नागर को दिलीप को मारने के लिए दो लाख रुपये की सुपारी तय हुआ, प्रगति ने जेवरात बेच कर पेशगी के तौर पर बॉयफ्रेंड को एक लाख रुपये दिए, बाकी पैसा काम होने पर देने का वादा किया, 19 मार्च को दिलीप मरणासन्न हालत में पिपरोली गांव के पास पड़ा मिला, इलाज के दौरान पता चला कि उसके सिर में पीछे से सटाकर गोली मारी गई है, 22 मार्च को उसकी मौत हो गई, पुलिस ने काल डिटेल से पत्नी, उसके प्रेमी और एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया,