मिर्ज़ापुर हलिया क्षेत्र में यूरिया से देशी शराब बनाने के ठिकाने पर दबिश एक आरोपी गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना हलिया क्षेत्र में यूरिया से देशी शराब बनाने वाले ठिकाने पर आज पुलिस ने दबिश देकर भारी मात्रा में यूरिया से बने अवैध शराब के साथ शराब बनाने में प्रयुक्त अन्य सामाग्री बरामद करते हुए मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा , पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा जनपद में अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के निर्देश के क्रम में थाना हलिया पुलिस ने मुखबिर के सूचना के आधार पर अवैध अपमिश्रित कच्ची देशी शराब बनाने वाले ठिकाने पर दबिश देकर अभियुक्त विजयी उर्फ राकेश पुत्र स्व0लालचन्द्र निवासी बेदउर थाना हलिया को गिरफ्तार कर मौके से 55 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची देशी शराब व 03 किग्रा यूरिया सहित भट्ठी से शराब निर्माण करने में प्रयुक्त पात्रों को बरामद किया , पुलिस ने कानूनी कार्यवाही करते हुये गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा ,