मिर्ज़ापुर अहरौरा बांध का गेट खोलने से कई गांव में घुसा पानी खेतो में फसल हुए जलमग्न कुछ गेटो को किया गया बन्द
मिर्ज़ापुर लगातार ही रही बारिश की वजह से अहरौरा बांध का जलस्तर बढ़ने पर बांध के कई गेट को खोलना पड़ा, जिसकी वजह से कई गांव में पानी घुस गया, और खेतो के फसल जलमग्न हो गए, गांवों में पानी घुसने से कई लोग पानी के बीच फंसे गए, बताया गया कि थाना चुनार थाना के बाकियाबाद गांव में बांध का पानी घुसने से ग्रामीण महिलाएं और बच्चे पानी में फंस गए, जिसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस टीम ने रेस्क्यू कर पानी में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया, गौसपुर, मदारपुर और डकही गांवों में किसानों की फसलें पानी में डूब गई हैं, अहरौरा के जरगो बांध में पानी स्थिर होने से 4 गेट को बंद कर दिया गया है, वहीं कुछ गेट 04 से 05 इन्च अभी खुला हुआ है, जिससे लोगो को राहत मिलने की उम्मीद है, बांध में पानी सामान्य होने की दशा में सम्भवना है कि शाम तक और फाटक हो सकते है,