मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी अहरौरा बांध से छोड़े गए पानी का निरीक्षण कर पानी कम होने पर कई गेटो को बन्द कराया
मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार आज अहरौरा जलाशय पर पहुंचकर जलाशय में बीस फीसदी पानी कम होने पर सभी गेट को बंद करने के लिए सिंचाई विभाग अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया, उन्होंने ने कहा कि जलाशय पर सिंचाई विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे बांध के साथ ही बाढ़ प्रभावित इलाकों को भी ध्यान में रखना है, जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि विगत कुछ दिनों से वर्षा होने के कारण अहरौरा डैम पर जलस्तर बढ़ने से पानी छोड़ा गया था, जिसकी वजह से कुछ गांव में आवागमन में समस्या हुई, लोगों को कठिनाई हुई, मेरे द्वारा आज निरीक्षण किया गया और इस समय स्थिति सामान्य है पानी के निकलने की गति काफी कम है पहले 21 गेट खुले थे और वर्तमान में 05 गेट खुले हैं तथा केवल 4 इंच का पानी निकल रहा है इसको भी अगले कुछ घंटे के लिए बंद कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे रास्तों में जो पानी है वह निकल सके और लोगों को कठिनाई से निजात मिल सके, और इसके लिए राजस्व की टीमों को लगाया गया है,