मिर्ज़ापुर हलिया क्षेत्र के अदवा नहर में अनियंत्रित होकर बोलेरो पलटी चालक की दबकर मौत
मिर्ज़ापुर थाना हलिया क्षेत्र के अदवा नहर में अनियंत्रित होकर एक बोलेरो पलट गयी, जिसके नीचे बोलेरो चालक राम अचल मौर्य उम्र 22 वर्षीय की दबकर मौत हो गयी , मिली जानकारी के अनुसार चालक राम अचल मौर्य की खुद की बोलोरो गाड़ी थी वह किसी काम से गाड़ी लेकर कही जा रहा था, अदवा नहर के हलिया माइनर के पास उसकी गाड़ी अनियंत्रित होकर अदवा नहर में पलट गई, राम अचल गाड़ी के नीचे दब गया, घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी , सुबह ग्रामीणों ने देखकर पुलिस को जानकारी दिया, मौके पर पहुंची पुलिस ने घर वालो को इसकी जानकारी देते हुए आगे की कानूनी कार्यवाही को पूरा किया ,