मिर्ज़ापुर अदलहाट क्षेत्र में अवैध देशी शराब बनाते दो महिला सहित 06 गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना अदलहाट क्षेत्र में अवैध देशी शराब बनाते पुलिस ने दो महिला सहित कुल 06 लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजा, थाना अदलहाट पुलिस टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर छापेमारी कर 1. रविन्द्र चिक पुत्र स्व0 देवतु चिक, 2. संगीता पत्नी रविन्द्र चिक निवासीगण बेलगांव डुमरी, गुमला झारखण्ड, 3. बजरंग बडाईक पुत्र जगन बडाईक, 4. कविता पत्नी बजरंग निवासीगण बीरमकेल, लापुंग, रांची, झारखण्ड, 5. सन्तराज बडाइक पुत्र राजेन्द्र बडाइक व 6. हिरइन पत्नी राजेन्द्र बडाइक निवासी मुरकी सेन्हालोहरदंगा झारखण्ड को गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से अवैध देशी शराब बनाने की सामग्री पिपीआ, युरिया, भठ्ठी आदि को पुलिस ने बरामद किया, सभी के खिलाफ धारा 60 आबकारी अधिनियम व 274 बीएनएस में पंजीकृत कर पुलिस ने आगे की कानूनी कार्यवाही पूरा किया ,