मिर्ज़ापुर विंध्याचल क्षेत्र के बबुरा गांव में परिवार के साथ जा रही महिला से छिनैती
मिर्जापुर थाना विंध्याचल क्षेत्र के बबुरा गांव में मोटरसाइकिल से अपने परिवार के साथ जा रही महिला से अज्ञात लोगों द्वारा छिनैती की गई, बताया गया कि एक मोटरसाइकिल पर महिला अपने बेटे व पुत्री के साथ रिश्तेदारी में जा रही थी, कि अज्ञात मोटरसाइकिल सवार लोगो द्वारा उसकी मोटरसाइकिल में धक्का मार दिया, जिससे मोटरसाइकिल सवार सभी लोग जमीन पर गिर पड़े, उस दौरान महिला की गले में सोने की चैन खींचकर अज्ञात लोग फरार हो गए, जमीन पर गिरने से पीड़ित लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए, जिनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाकर इलाज कराया गया, युवक की हाथ फैक्चर होने पर उसे मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया, पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है ,