मिर्ज़ापुर वैष्णवी क्लीनिक प्राइवेट हॉस्पिटल में आर्थो सर्जन डॉo विनीत जायसवाल ने आयुष्मान कार्ड पर गरीब के कूल्हे का किया सफल आपरेशन
मिर्ज़ापुर जिला मंडलीय अस्पताल के सामने वैष्णवी क्लीनिक प्राइवेट हॉस्पिटल के आर्थो सर्जन डॉo विनीत जायसवाल ने 31 वर्षीय डंगहर निवासी सागर वर्मा का प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड पर बिना एक रुपये खर्च लिए पीड़ित गरीब के कूल्हे का सफल आपरेशन किया , बताया गया कि 31 वर्ष डंगहर निवासी सागर वर्मा पिछले दो वर्षों से कूल्हे की तकलीफ को लेकर परेशान चल रहा था , जिससे उसको उठने बैठने में काफी दर्द होता था , जिसका उसने बनारस, चंदौली से लेकर दिल्ली तक में इलाज कराया लेकिन उसे आराम नही मिला , पीड़ित को पुनः दर्द होने पर उसने 22 दिसम्बर को जिला मंडलीय अस्पताल के सामने वैष्णवी क्लीनिक प्राइवेट हॉस्पिटल में आर्थो सर्जन डॉo विनीत जायसवाल दिखा अपनी पीड़ा को बताया , डॉ विनीत जायसवाल ने बीते 26 दिसम्बर को पीड़ित का प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड पर कूल्हे का सफल आपरेशन कर पीड़ित की तकलीफ को समाप्त करने का कार्य किया , डॉक्टर विनीत जायसवाल ने बताया कि पीड़ित सागर वर्मा पिछले दो वर्षों से परेशान चल रहे थे , हमारे पास सागर वर्मा दिखाने आये तो हमने उनके कूल्हे का सफल ऑपरेशन कर टोटल हिप रिप्लेसमेंट की हैं, उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड के लाभार्थी जिला मंडलीय अस्पताल के सामने वैष्णवी क्लीनिक में आकर निःशुल्क इलाज का लाभ उठा सकते है ,