मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल विकास प्राधिकरण ने चन्दईपुर में अवैध प्लाटिंग पर चलाया बुलडोजर
मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल विकास प्राधिकरण ने आज चन्दईपुर में भूमाफियाओ द्वारा किये गए अवैध प्लाटिंग पर बाउण्ड्री का निर्माण कार्य कुछ भवनों के निर्माण कार्य पर बुलडोजर चलाकर गिरा दिया , ब्यात गया कि लक्ष्मण दास पुत्र गौरी शंकर निवासी टटहाई रोड , नन्द लाल सिंह पुत्र राजाराम सिंह निवासी रतनगंज , सरला देवी पत्नी लक्ष्मण दास निवासी टटहाई रोड , राजेश मिश्रा चन्दईपुर , त्रिवेणी प्रसाद चन्दईपुर , हरिशंकर त्रिपाठी तथा स्वामी महाराज सहित कई अन्य लोगो द्वारा ग्राम चन्दईपुर परगना कंतित तहसील सदर में आराजी सं0 1342, 1343/1, 1343/2 आनन्दा चटर्जी स्कूल के सामने पूरब तरफ बिना मानचित्र स्वीकृत कराए स्थल पर प्लाटिंग करते हुए भूखण्डों का विक्रय कर भवनों की बाउण्ड्री का निर्माण कार्य शुरू किया गया था , जिसे विन्ध्याचल विकास प्राधिकरण उ० प्र० नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 की धारा 14 एवं 15 के अधीन स्थल का दर्शित कृषि भू उपयोग के विपरीत स्थल पर आवासीय रूप में भवनों प्लाटिंग कार्य करने के कारण ध्वस्तीकरण करने का आदेश दिनांक 14.10.2022 को दिया गया था , जिसमें यह आदेशित किया गया था कि उक्त अवैध निर्माण को 15 दिवस के अन्दर स्वयं हटा लें अन्यथा उक्त अवैध निर्माण को प्राधिकरण द्वारा ध्वस्त कर दिया जाएगा , मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल विकास प्राधिकरण द्वारा सम्बन्धित तहसील के राजस्व टीम व थाना देहात कोतवाली के पुलिस बल के सहयोग से उक्त स्थल पर 01 अर्द्ध निर्मित भवन व कई बाउन्ड्री दीवारों को जे0सी0बी0 के द्वारा ध्वस्त कराया गया , साथ ही 05 भवनों को सील बन्द किया गया , विकास प्राधिकरण द्वारा आगे भी बगैर मानचित्र स्वीकृत कराए भवनों का निर्माण , प्लाटिंग कार्यों के विरूद्ध अधिनियम के तहत कार्यवाही जारी रहेगी ,