मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल में आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में चार गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना विन्ध्याचल क्षेत्र के घमहापुर में एक युवक को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में आज चार लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया , हम आपको बता दे थाना विन्ध्याचल क्षेत्र के घमहापुर गांव में बीते 12 मार्च को एक युवक अपने प्रेमिका से मिलने गया था , तो लड़की के परिवार वालो ने युवक को पकड़कर एक कमरे में बन्द कर दिया था , डर की वजह से युवक ने अन्दर से दरवाजा बन्द कर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया था , युवक के परिजन नामजद अभियुक्त के विरुद्ध तहरीर दिया था , जिसमे आधार पर थाना पर धारा 147, 306, 342 भादवि व 3(2)v SC/ST Act. पंजीकृत कर थाना विन्ध्याचल क्षेत्र से अभियुक्त 1. रमेश बिन्द पुत्र सीताराम बिन्द, 2. सावीत्री देवी पत्नी रमेश बिन्द, 3. मन्तोरा देवी पत्नी राजेन्द्र बिन्द, 4. आरती बिन्द पुत्री राजेन्द्र बिन्द को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही पूरा करते हुए जेल भेज दिया ,