मिर्ज़ापुर विंध्याचल माँ के धाम में भव्य श्रृंगारोत्सव व जागरण में भक्ति गीतों पर जमकर झूमें भक्त
मिर्ज़ापुर विंध्याचल माँ विन्ध्यवासिनी देवी के धाम में बीते सोमवार की रात भव्य श्रृंगारोत्सव व जागरण कार्यक्रम आयोजन हुआ, इस अवसर पर पूजन, चंडी पाठ, दीपदान एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम के साथ ही संगीतमय जागरण में यूपी सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने मां के चरणों में नमन किया, श्रृंगारोत्सव व जागरण कार्यक्रम में मुंबई के मोहन राठौर, मिर्जापुर के मंटू मिश्रा, प्रयागराज के मिश्र बंधु, वाराणसी की प्रियंका पांडेय, गोरखपुर की पूजा दुबे और प्रयागराज की ऊषा उज्जवल ने भक्ति गीतों से कलाकारों ने भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया, श्रृंगारोत्सव एवं जागरण कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय विंध्य पर्यावरण सुरक्षा एवं धर्मोत्त्थान समिति द्वारा किया गया था, संस्था के संस्थापक पंडित स्व. छबीले मिश्र के पौत्र शिवानंद, चतुरानन और विद्यानंद मिश्र ने आयोजन की व्यवस्था संभाली, अतिथियों का स्वागत और आभार डॉ. राजेश मिश्रा ने किया ,