मिर्ज़ापुर जिगना क्षेत्र से दहेज की मांग को लेकर मारपीट हत्या करने के मामले में दो गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना जिगना क्षेत्र से दहेज की मांग को लेकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा, पुलिस जानकारी के अनुसार थाना जिगना पर बीते 24 अगस्त को नचनिया बीर कंतित थाना विन्ध्याचल के रहने वाले जगदीश प्रसाद ने अपनी बहन की दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने एवं जान से मार देने के सम्बन्ध में तहरीर दिया था, तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 85, 80(2), 115(2), 352, 351(3) बीएनएस व ¾ डीपी एक्ट पंजीकृत कर विवेचना करते हुए, मुखबिर की सूचना के आधार पर 01. लालमनी बिन्द पुत्र स्व0 पखण्डू बिन्द व 2. प्रदीप कुमार पुत्र लालमनी बिन्द निवासीगण बघेडा कलां थाना जिगना को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्यवाही को पूरा करते हुए न्यायालय से दोनों आरोपियों को जेल भेजा ,