मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल माँ के धाम में प्रबोधिनी एकादशी पर हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम
मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल माँ विन्ध्यवासिनी देवी के धाम में प्रबोधिनी एकादशी पर महा दीपदान के साथ ही मंदिर के मुख्य श्रृंगारिया शेखर शरण उपाध्याय के द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था , प्रबोधिनी एकादशी पर माँ विन्ध्यवासिनी देवी के दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं का भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा था , हर श्रद्धालु माँ की एक झलक देखने को बेताब रहा , प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी भी माँ के धाम में हाजिरी लगाने पहुचे और सांस्कृतिक कार्यक्रम में भक्ति गीतों पर भक्तमय होकर झूमते रहे , मुख्य आयोजक व श्रृंगारिया शेखर शरण उपाध्याय कार्यक्रम में श्रद्धालुओं के बीच बैठकर सांस्कृतिक कार्यक्रम में आए हुए समस्त कलाकारों का उत्साह वर्धन करते नजर आये , प्रबोधिनी एकादशी पर माँ विन्ध्यवासिनी देवी के दर्शन पूजन के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने जिले के आलाधिकारी भी विन्ध्य धाम पहुचे थे ,