मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल पुलिस ने धन को दुगना करने के नाम पर फ्राड करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना विन्ध्याचल पुलिस ने एक ऐसे शख्स को आज गिरफ्तार किया , जो लोगो के मूलधन को बीमा के नाम पर एक निश्चित अवधि में दुगना करने का फ्राड करता था , पुलिस जानकारी के अनुसार थाना विन्ध्याचल पर 19 नवम्बर को डाक्टर कुमार पुत्र स्व0 सरजू प्रसाद ग्राम भटेवरा निवासी ने नामजद अभियुक्त के विरूद्ध 05 वर्ष की अवधि में मूलधन को बीमा के नाम पर दुगना करने को लेकर ₹ 5 लाख का फ्राड करने का मामला दर्ज कराया था , प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना विन्ध्याचल पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस द्वारा आरोपी को पकड़ने के लिए प्रयास किया जाने लगा , मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना विन्ध्याचल क्षेत्र से नामजद अभियुक्त अजय बिन्द पुत्र हिंचलाल निवासी दुबहा थाना विन्ध्याचल को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया ,