मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल नवरात्र में मऊ से मेला ड्यूटी करने आये सिपाही की बाइक को चोरों ने उड़ाया
मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल नवरात्र सारी सुरक्षा व्यवस्था चैलेंज करते हुए मोटरसाइकिल चोरों ने मऊ से नवरात्र मेला में ड्यूटी करने आये एक सिपाही की बाइक को ही उड़ाकर रफू चक्कर हो गए , चोरों ने नवरात्रि मेले में पुलिस की बाइक को चोरी करके सीधा पुलिस को चुनौती दिया , जब कि चप्पे चप्पे पर तीसरी आंख cctv से पूरे मेला क्षेत्र की निगरानी किया जा रहा है , एक सिपाही की बाइक चोरी करके फरार हुए चोरों को लगता है कि पुलिस का कोई भय नहीं है , ये घटना बुधवार को देर रात नवरात्र के प्रथम दिन की बताई जा रही है , मिली जानकारी के अनुसार जनपद मऊ से नवरात्र मेला ड्यूटी पर पुलिस जवान श्रीप्रकाश सिंह आये हुए थे , वो विंध्याचल रोडवेज परिसर में अपनी बाइक हीरो होंडा स्प्लेंडर खड़ी कर ड्यूटी कर रहे थे , रात्रि में तकरीबन 11:30 बजे ड्यूटी कर खाली होकर अपने बाईक के पास पहुंचे थे तो बाइक गायब देखकर उनके होश उड़ गए , काफी देर तक वह बाईक की खोजबीन में भटकते रहे ,