मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल क्षेत्र में साइकिल सवार पति पत्नी को हार्वेस्टर ने मारा टक्कर पति कि मौत पत्नी घायल
मिर्ज़ापुर थाना विन्ध्याचल क्षेत्र के रेमरी गांव के पास साइकिल सवार पति पत्नी को हार्वेस्टर ने टक्कर मार दिया , टक्कर इतनी जोरदार थी कि घायल साइकिल सवार को देखते ही डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया , जब कि पीछे बैठी उसकी गम्भीर रूप से घायल है जिसका इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है , पुलिस जानकारी के अनुसार थाना विन्ध्याचल क्षेत्रांतर्गत रेमरी गांव के पास साइकिल से जा रहे कन्हैया लाल पुत्र स्व0 ठाकुर प्रसाद व राजकुमारी पत्नी कन्हैया लाल जो बराईबारी थाना विन्ध्याचल के रहने वाले थे , हार्वेस्टर द्वारा धक्का मारने से दोनो गंभीर रूप से घायल हो गये , सूचना मिलने पर थाना विन्ध्याचल पुलिस मौके पर पहुचकर दोनो घायलों को एम्बुलेंस से मण्डलीय चिकित्सालय भेजा , जहाँ डाक्टरों द्वारा कन्हैया लाल को मृत घोषित कर दिया , तथा घायल राजकुमारी का इलाज किया जा रहा है , मृतक कन्हैया लाल के शव को कब्जे में लेकर पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है ,