मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने लगाया फांसी मौके पर पुलिस मौजूद
मिर्ज़ापुर थाना विन्ध्याचल क्षेत्र के घमहापुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में आज एक युवक ने कमरे को अन्दर से बन्द कर फांसी लगा लिया , सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस जांच में जुटी , सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक किसी लड़की के घर गया था , जहा लड़की के परिजनों ने उसे एक कमरे में बन्द कर दिया , युवक के पिता को खबर लगते ही वो सीधा विन्ध्याचल थाने पर पहुच पुलिस को अवगत कराया , तत्काल पुलिस ने एक्शन लेते हुए मौके पर पहुची , जहा देखा कि युवक के कमरे का दरवाजा अंदर से बन्द था , पुलिस ने रौशनदान से झांककर देखा तो युवक मंगलम का शरीर फांसी के फंदे में लटक रहा है , पुलिस ने किसी तरह दरवाजा तोड़कर युवक के शव को उतार पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच पड़ताल करने में जुट गई , खबर लिखे जाने तक युवक के परिजनों की ओर से कोई तहरीर नही दिया गया था ,