मिर्ज़ापुर विंध्याचल अटल चौक पर एक महिला के साथ अनोखी ठगी उसका गले से सोने का चैन उतरवा ठग ले भागे
मिर्ज़ापुर थाना विंध्याचल क्षेत्र के अटल चौक पर आज ठगों ने एक नया तरीका अपना एक महिला के गले से उसका सोने का चैन आराम से उतरवा कर ठग लेकर फरार हो गए, मिली जानकारी के अनुसार घमाहपुर की रहने वाली महिला जर्दा देवी पत्नी स्वर्गीय हजारी लाल अपने मायके जाने के लिए निकली थीं, जब वह अटल चौक पर पहुंचीं तो तीन अज्ञात लोगों ने उसके गले मे सोने का चैन देख महिला को शिकार बनाने के लिए एक ने महिला के पैरों के पास एक पीतल का धातु फेक फिर उसे उठाया, और उसे सोना बताकर महिला को अपने झांसे में ले लिया, इसके बाद उन्होंने महिला के गले का सोने का चैन उतरवाकर मिलान करने की बात कही और मौका देखकर चैन लेकर फरार हो गए, महिला ने बताया कि जब तक वह कुछ समझ पाती, तब तक आरोपी फरार हो चुके थे, महिला ने काफी देर इधर-उधर खोजबीन की, लेकिन आरोपियों का कोई पता नहीं चला, तब महिला ग्राम प्रधान और अपने बेटे के साथ थाना विंध्याचल पहुंची और पुलिस को आपबीती सुनाई, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ,