मिर्ज़ापुर लालगंज में यूरिया से शराब बनाने वाले गैंग के तीन शातिर गिरफ्तार भारी मात्रा में शराब बरामद
मिर्ज़ापुर थाना लालगंज पुलिस ने यूरिया से अवैध अपमिश्रित कच्ची देशी शराब बनाने वाले गैंग का भण्डाफोड़ करते हुए गैंग के तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में यूरिया से बने अवैध शराब के साथ यूरिया सहित शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले अन्य सामाग्री को जप्त किया , प्रभारी निरीक्षक लालगंज ज्ञानू प्रिया को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि थाना लालगंज क्षेत्र में यूरिया व अन्य केमिकल से क्षेत्र में अवैध कच्ची देशी शराब बनायी जा रही है , मुखबिर की सूचना को गम्भीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक लालगंज पुलिस फोर्स के साथ छापेमारी कर 1. विकास कुमार पुत्र धर्मराज , 2. आकाश वर्मा पुत्र धर्मराज व 3. दीपक कुमार पुत्र मुन्ना लाल तीन अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार कर 182 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची देशी शराब , 03 किग्रा यूरिया सहित भट्ठी से शराब निर्माण करने में प्रयुक्त पात्रों को बरामद किया , गिरफ्तार सभी आरोपियो का आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेजा ,