मिर्ज़ापुर लालगंज क्षेत्र से 15 लाख के अवैध गांजा व कार के साथ गांजा तस्कर गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना लालगंज क्षेत्र से आज एसओजी व स्वाट/सर्विलांस व लालगज पुलिस की संयुक्त टीम ने 15 लाख रुपये के अवैध गांजा व कार के साथ एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेजा , पुलिस जानकारी के अनुसार छानवें विधानसभा उपचुनाव एवं नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर चेकिंग के दौरान पुलिस को ये सफलता हाथ लगी , जब थाना लालगंज, एसओजी व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम ने मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर लालगंज क्षेत्र में दबिश देकर अभियुक्त सृजन सिंह पुत्र रामध्यान सिंह निवासी सेमरी मगरदा थाना लालगंज को गिरफ्तार किया गया तथा कब्जे से बलेनो कार UP63AW - 1172 में 18 पैकेटो में रखा हुआ कुल 35.175 किग्रा अवैध गांजा बरामद किया गया , गांजा तस्करी में इस्तेमाल बलेनो कार का वैध कागजात न मिलने पर धारा 207 एमवी एक्ट में सीज कर दिया गया , पूछताछ में पकड़े गये अभियुक्त सृजन सिंह ने बताया कि वह स्वयं तथा अपने दो भाईयों के साथ मिलकर गांजा बिक्री का काम करते है जिसे उड़ीसा प्रांत से लाते है तथा जनपद मिर्ज़ापुर व आसपास के जनपदों में बेचने का कार्य करते है , पुलिस ने कानूनी कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार तस्कर को जेल भेज दिया ,