मिर्ज़ापुर में गंगानदी का जलस्तर चेतावनी बिन्दु को पार करते हुए खतरे के निशान के करीब पहुंच रहा
मिर्ज़ापुर में गंगानदी का जलस्तर आज गुरुवार को चेतावनी लेवल को पार करते हुए खतरे के निशान के करीब पहुंचने वाला है, गुरुवार दोपहर 12 बजे एमसीडी रिपोर्ट के अनुसार गंगानदी का जलस्तर चेतावनी बिंदु 76.724 मीटर को पार करते हुए, वर्तमान में 76.820 मीटर तक पहुंच गया, जो खतरे के निशान के काफी करीब है, बीते चार दिनों से गंगानदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है, बरहाल पहले की अपेक्षा अब पानी बढ़ने की रफ्तार काफी कम हो गयी है, आज गुरुवार दोपहर 12 बजे गंगा में पानी बढ़ने की रफ्तार 01 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार दर्ज किया गया, गंगा किनारे के कई गांव में पानी घुस चुका है, बाढ़ का खतरा अभी बना हुआ है, मिर्ज़ापुर में गंगा का चेतावनी लेवल 76.724 मीटर है, जिसे आज पार कर 76.820 मीटर तक पहुंच गया, खतरे के निशान 77.724 मीटर के करीब बह रही है ,