मिर्ज़ापुर हलिया क्षेत्र के अहुगी कला नौडिहवा बस्ती में घुसा 09 फिट लम्बा मगरमच्छ ग्रामीणों में मचा हड़कम्प
मिर्ज़ापुर थाना हलिया क्षेत्र के अहुगी कला नौडिहवा बस्ती में आज 09 फिट लम्बा मगरमच्छ घुस जाने से ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया, ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़ने का प्रयास किया, तो मगरमच्छ धान के खेत से होते हुए बांस की कोठी में जा छिपा, वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से करीब दो घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ा गया, वन कर्मियों ने मगरमच्छ को ट्रैक्टर ट्रॉली में लाद कर अदवा डैम में ले जाकर छोड़ा, ग्रामीणों के मुताबिक हो सकता है घर के सामने बंधी बकरियों को निशाना बनाने की मक़सद से मगरमच्छ गांव में घुस आया हो,