मिर्ज़ापुर लालगंज क्षेत्र में पुलिस और अपराधी के बीच हुई गोलीबारी में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना लालगंज क्षेत्र में आज भोर में पुलिस और अपराधी के बीच हुई गोलीबारी में 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया , पुलिस द्वारा बताया गया कि 25 हजार के ईनामिया वांछित बदमाश को पुलिस मुठभेड़ में बाये पैर में गोली लगने से घायल हो गया , उसे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध तमंचा कारतूस और एक पिकअप वाहन को भी बरामद किया गया है , थाना लालगंज पर हत्या के प्रयास से सम्बन्धित मामला दर्ज है , ईनामिया बदमाश रहमान पुत्र शकील निवासी ग्राम बहेड़ा थाना करमा सोनभद्र को आज थाना लालगंज , स्वाट व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया , रहमान के बांये पैर में गोली लगी है , गिरफ्तार अभियुक्त गो-तस्करी करने का अभ्यस्त अपराधी है , आज चेकिंग के दौरान पुलिस टीम पर जान मारने की नियत से फायर कर भागने का प्रयास किया , पुलिस मुठभेड़ में आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर एक जिंदा कारतूस व खोखा साथ ही पिकअप वाहन UP 67 AT 8215 को बरामद किया गया ,