मिर्ज़ापुर रेलवे पटरियों में लगे क्लिप को चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर रेलवे पटरियों में लगे क्लिप को निकालकर चोरी करने वाले दो शातिर चोर बड़ी मात्रा में रेलवे से चोरी किये गये समान के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गए जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया , मिर्ज़ापुर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि रेलवे पटरियों में लगे क्लिप को निकालकर दोनों शातिर चोर कबाड़ियों को बेच दिया करते थे , ये दोनों शातिर चोर 25-25 हजार रुपये के ईनामियां है , पुलिस ने इनके कब्जे से भारी मात्रा में रेलवे की चोरी सामान के साथ गिरफ्तार किया है , इनके कब्जे से पुलिस ने अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ है , उन्होंने बताया कि थाना पड़री पर 11 अप्रैल को अमरजीत सिंह MTS- CIVIL BOND MZPN निवासी BONDI MZP रेलवे द्वारा रेलवे की पटरियों से क्लिप इत्यादि चोरी करने के सम्बंध में लिखित तहरीर दिया था , जिसके आधार पर थाना पड़री, स्वाट/सर्विलांसव रेलवे की संयुक्त पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना पड़री क्षेत्र से रेलवे की पटरियों में लगी लोहे की पेन्ड्राल क्लिप/जलेबी की चोरी करने वाले गैंग के 1.संदीप सिंह व 2.प्रियांशू उर्फ सूरज को गिरफ्तार किया गया , गिरफ्तार अभियुक्त संदीप सिंह के कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 02 अदद जिंदा कारतूस बरामद किय गया , गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर थाना पड़री क्षेत्र में पहाड़ी नदी के किनारे 06 बोरियों में पटरियों में लगने वाली लोहे की पेन्ड्राल क्लिप/जलेबी बरामद किया गया , कानूनी कार्यवाही पूरा करते हुए दोनो अभियुक्तों को जेल भेजा गया ,