मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक ने अहरौरा में आयोजित विराट कुश्ती दंगल का उदघाट्न किया
मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक व सरकार के पूर्व ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने आज अहरौरा में आयोजित विराट कुश्ती दंगल का उदघाट्न कर पहलवानों के जोड़ी को मिलाकर दंगल का शुरुआत कराया , आपको बताते चले कि अहरौरा मे हर वर्षों की तरह इस वर्ष भी विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया था , दंगल कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुचने पर मड़िहान विधायक व सरकार के पूर्व ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल का आयोजको द्वारा जोरदार स्वागत किया गया , क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक होने की वजह से हर तरफ विधायक जी का जय जयकार सुनाई पड़ रहा था , मड़िहान विधायक ने अखाड़े में पहुचकर पहली कुश्ती मिर्जापुर के चिन्नी पहलवान और गोरखपुर से राजेश पहलवान का हाथ मिलाकर कुश्ती शुरू कराया , विधायक जी लोगो के बीच काफी समय तक बैठकर कुश्ती का आनन्द लेते रहे , उनके द्वारा शुरू कराये गये कुश्ती में मिर्जापुर के चिन्नी पहलवान ने अच्छे कुश्ती का प्रदर्शन कर गोरखपुर के पहलवान को चित कर जीत हासिल कर लिया , उदघाट्न कार्यक्रम से पहले विधायक जी अपने मड़िहान विधानसभा क्षेत्र के कई गांव में पैदल भ्रमण करते हुए स्थानीय लोगो का हाल जानने के लिए अपने काफिले के साथ घूमते रहे , क्षेत्र में घूमने की वैसे भी उनकी पुरानी आदत है , जिसकी वजह से जनपद के सबसे चर्चित विधायक के रूप में जाने जाते है ,