मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक निधि से तैयार कई सीसी रोड का लोकार्पण कर ग्रामीणों को दिया सौगात
मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल आज अपने विधानसभा क्षेत्र मड़िहान में क्षेत्रवासियों की मांग को पूरा करते हुए , अपने निधि से कई सीसी रोड का निर्माण कार्य पूरा कराकर ग्रामीणों की परेशानियों को दूर कर उंन्हे खुशी का सौगात दिया , आज मड़िहान विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र में निधि से तैयार हुए जिन सीसी रोड का लोकार्पण किया , उसमें नरायनपुर के ग्राम-फिरोजपुर में विधायक निधि वर्ष 2021-22 शमशेर सिंह के घर से शीत बसंत के घर तक सीसी रोड मार्ग का निर्माण कार्य पूरा होने पर फीता काटकर लोकार्पण किया , जो खंड विकास अधिकारी नरायनपुर के द्वारा निर्माण कार्य को पूरा करवाया गया था , तो वही दूसरी तरफ नरायनपुर के ही ग्राम-कदवां में कदवा नहर पुल से लेकर विद्या सिंह के घर तक निधि से तैयार सीसी रोड का भी फीता काटकर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने लोकार्पण किया , इस रोड को भी खंड विकास अधिकारी नरायनपुर के द्वारा तैयार कराया गया था , इसके बाद विधायक जी पूर्व माध्यमिक विद्यालय कदवा का अचानक निरीक्षण करने पहुचे जहा विद्यालय में बच्चों के पढ़ाई और एमडीएम और साफ सफाई का निरीक्षण किया , निरीक्षण के दौरान विधायक जी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशन में प्रदेश के सभी परिषदीय विद्यालय अच्छे ढंग से गुणवत्ता युक्त बच्चों को शिक्षा दे रहे है कि नही यही जांच करने आया था , यहा सब ठीक मिला , साथ ही विधायक मड़िहान कई गांव में जाकर लोगो से मुलाकात कर क्षेत्र के विकास सम्बंधित कार्यो पर सम्मानित लोगो के साथ चर्चा किया , इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ भारी संख्या में ग्रामीण जनता मौजूद रहे ,