मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक आज जल शक्ति मंत्री से मुलाकात कर क्षेत्र में सिंचाई पर किया चर्चा
मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल आज लखनऊ में प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से उनके आवास पर जाकर मुलाकात कर अपने विधानसभा क्षेत्र मड़िहान में सिंचाई की समस्या से मंत्री जी को अवगत कराते हुए काफी देर तक किसानों की समस्या पर वार्ता किया , अपने विधानसभा मड़िहान के साथ पूरे जनपद की समस्या जिसमे नल से जल परियोजना एवं बाणसागर परियोजना एवं नुनौटी बांध के लेफ्ट माईनर के ह्यूम पाइप की लाइनिंग सहित सिंचाई सम्बंधित कई परियोजनाओं से प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को अवगत कराया , जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल को आश्वासन दिया कि जल्द ही आपके विधानसभा सहित जिले के विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं का मैं खुद आकर स्थलीय निरीक्षण करुंगा , मड़िहान विधायक द्वारा किये गए मांग पर अगर जल शक्ति मंत्री ने मंजूरी दे दिया , तो मड़िहान विधानसभा क्षेत्र के किसानों के चेहरे खिल जायेगे , क्यों कि इस क्षेत्र में किसानो के सिंचाई के 100% समस्या हल हो जाएगा ,