मिर्ज़ापुर मोटरसाइकिल चोर गैंग का खुलासा सात बाइक के साथ चार गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने जनपद सक्रिय मोटरसाइकिल चोर गैंग का खुलासा करते हुए सात मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार चार अभियुक्तों को मीडिया के सामने पेश कर बताया कि अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गैंग के ये चारों सदस्य है , इनके कब्जे से चोरी की 07 मोटरसाइकिल बरामद किया गया , बताया गया कि थाना कोतवाली देहात व स्वाट/सर्विलांस पुलिस टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना कोतवाली देहात क्षेत्र से क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना कोतवाली देहात व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम दबिश देकर मौके से चोरी की 4 मोटरसाइकिल के साथ 4 व्यक्तियों को पकड़ा गया , जिसमे 1.आकाश त्रिपाठी , 2.धनन्जय पटेल, 3.आशीष पटेल व 4.रोहित पटेल गिरफ्तार अभियुक्तों की निशादेही पर थाना कोतवाली देहात क्षेत्र से इन लोगो द्वारा छिपाकर रख्खी गयी चोरी की 3 मोटरसाइकिलों को और बरामद किया गया , इन लोगो के कब्जे से कुल 7 चोरी की मोटरसाइकिले बरामद की गयी , चारो अभियुक्तों के खिलाफ धारा 379, 411, 414, 419, 420, 467, 468, 471 मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही पूरा करते हुए जेल भेजा ,