मिर्ज़ापुर में अवैध असलहा सप्लाई करने वाले गिरोह तीन सदस्य गिरफ्तार चार तमंचा व एक पिस्टल बरामद
मिर्ज़ापुर थाना मड़िहान पुलिस ने अवैध असलहा की तस्करी करने वाले गिरोह के 03 शातिर तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार तमंचा व एक 30 mm का पिस्टल बरामद किया, पुलिस जानकारी के अनुसार मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना मड़िहान क्षेत्र के बेला जंगल शिव मन्दिर के पास से।बुलट सवार तीन लोग 1.अशोक कुमार पुत्र हीरा प्रसाद निवासी बढौली थाना राबर्टसगंज जनपद सोनभद्र, 2. अजय कुमार पुत्र सत्यनारायण निवासी रजखड़ थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र व 3. प्रिंस उर्फ सोनू विश्वकर्मा पुत्र राजनाथ विश्वकर्मा निवासी विसहार थाना करमा जनपद सोनभद्र चेकिंग के दौरान तीनो के कब्जे से 04 अवैध तमंचा 315 बोर व 303 बोर तथा 01 पिस्टल 30 बोर बरामद हुआ, पुलिस ने तीनो को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्यवाही को पूरा करते हुए जेल भेज दिया ,