मिर्ज़ापुर मुख्यमंत्री के आदेशों का पालन करते हुए पालिका अध्यक्ष मेला क्षेत्र में कर रहे है भ्रमण
मिर्ज़ापुर विन्ध्य कॉरिडोर का निरीक्षण करने आये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों का पालन करते हुए , नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल विन्ध्याचल नवरात्र मेला क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए लगातार भ्रमण कर रहे है , प्रदेश के मुखिया ने नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल से वार्ता करते हुए मेला क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त बनाने का निर्देश जो दिया था , आज नवरात्र के प्रथम दिन पालिकाध्यक्ष विन्ध्याचल पहुँचकर मेला क्षेत्र का पुनः निरीक्षण किया , बरतर तिराहे से निरीक्षण प्रारंभ करते हुये विंध्याचल के सदर बाजार , चिकान टोला , बलुआ घाट , पक्का घाट , नयी वीआईपी , पुरानी वीआइपी , मन्दिर परिषर सहित कई स्थानों का पैदल भ्रमण करते हुए निरीक्षण करते हुए , अधिकारियों को मेला क्षेत्र में पानी और प्रकाश व्यवस्था को भी दुरुस्त करने का निर्देश दिया , साथ ही मेला क्षेत्र में फॉगिंग और सैनिटाइजेसन करने का आदेश दिया है , उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नही किया जाएगा , कर्मचारी वर्दी के साथ अपना पहचान पत्र गले मे लगाए रहे , निरीक्षण के समय नगर अभियन्ता विपिन मिश्रा , जलकल अभियंता सुधीर कुमार वर्मा के साथ तमाम लोग मौजूद रहे ,