मिर्ज़ापुर माघ पूर्णिमा पर माँ विन्ध्यवासिनी के धाम में लाखों श्रद्धालुओं ने किया दर्शन पूजन
मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल माघ पूर्णिमा के अवसर पर आज माँ विन्ध्यवासिनी देवी के धाम में दूर दराज से आये लाखों श्रद्धालुओं ने माँ का दर्शन पूजन कर लिया आशीर्वाद , विन्ध्याचल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पहली बार माघ पूर्णिमा पर विन्ध्यधाम में लाखों भक्तों ने बड़ी ही दुर्व्यवस्था के बीच दर्शन पूजन कर हाजिरी लगाई है , ओझला पुल से लेकर मंदिर तक जाम का झाम लगा रहा , पुलिसिया व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त दिखाई पड़ा , आस्था के धाम में प्रत्येक वर्ष माघ पूर्णिमा पर माँ विन्ध्यवासिनी के दरबार में जनपद के अलावा दूरदराज से आने वाले लाखो श्रद्धालुओं का भारी जमावड़ा होता है , हर गली में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ से पूरा विन्ध्य क्षेत्र जयकारे से गूंजता रहा , ऐसा प्रतीत होता है की प्रशासन व पुलिस को आने वाली श्रद्धालुओं की संख्या के बारे में कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं थी ,