मिर्ज़ापुर मंडलीय अस्पताल के डाक्टरो ने 6 किलो ट्यूमर के साथ कैंसर का किया सफल सर्जरी मरीज की बचाई जान
मिर्ज़ापुर जिला मंडलीय अस्पताल के डाक्टरो द्वारा लगातार बड़े बड़े सफल ऑपरेशन करते हुए पीड़ित जनपद वासियो को मौत के मुंह से बाहर निकालने का सराहनीय कार्य डाक्टरो की टीम द्वारा किया जा रहा है , पूरी खबर हम आपको विस्तार से बताते है, दरसल जब से डॉo तरुण सिंह जिला मंडलीय अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रभारी बने है , अस्पताल के सभी डाक्टर और उनकी पूरी टीम सक्रियता के साथ पूरी जिम्मेदारी से पीड़ितों का देखभाल करते हुए पीड़ित मरीज को बड़ी राहत देने का कार्य निःशुल्क कर रही है , उसी क्रम में जिला मंडलीय अस्पताल के डाक्टरो ने एक और कैंसर की बड़ी सर्जरी करते हुए , एक 70 वर्षीय वृद्ध के पेट से 6 किलो का ट्यूमर निकाल मरीज की जान बचाने में कामयाबी हासिल किया , बताया गया कि चौधरी प्रजापति नमहां मवली के रहने वाले जिनकी उम्र करीब 70 वर्ष इनको दाएं साइड के थाई में करीब 6 किलो का ट्यूमर था , जिससे मरीज को पुछले कई महीने से दर्द बना रहता था, और चलने में कठिनाई हो रही थी, मंडली चिकित्सालय के डॉ उदय कांत, विभागअध्यक्ष ने सर्जरी की टीम के साथ पीड़ित की जांच किया तो पता चला कि यह सॉफ्ट टिशु सार्कोमा नाम का कैंसर है , कैंसर अगल-बगल के हिस्से में भी फैल गया था, मरीज का लिंफनोड बढे हुए थे, डाक्टरो की पूरी टीम ने करीब ढाई घंटे ऑपरेशन के बाद कैंसर को पूरी तरह से निकाल अगल-बगल के लिंफ नोट को भी डिसेक्ट किया , मरीज अब ठीक है , खतरे से बाहर है , पीड़ित वृद्ध का ऑपरेशन करने वाली टीम में डॉ उदाकांत विभाग अध्यक्ष सर्जरी विभाग , डॉ राजेश कुमार सिंह कैंसर सर्जन, एनीस्थिटिस्ट डॉक्टर प्रवीण पांडे , डॉक्टर विशाल, डॉक्टर निगम सिंह, ओटी इंचार्ज लीला सिस्टर मौजूद रही ,