मिर्ज़ापुर पड़री क्षेत्र से 20 लाख के गांजे के साथ चार अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना पड़री क्षेत्र में थाना पड़री, सर्विलांस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने 20 लाख मूल्य के गांजे के साथ चार अंतर्राज्यीय तस्करो को गिरफ्तार कर जेल भेजा, पुलिस ने उनके कब्जे से 74.500 किलो गांजा बरामद किया, जिसकी कीमत 20 लाख रुपए बताई जा रही है, सीओ सदर द्वारा बताया गया कि मुखबीर की सूचना के आधार पर थाना पड़री क्षेत्र के ग्राम मोहनपुर भवरख हाइवे से सटे मकान से 04 व्यक्तियों को पकड़ा गया, जिसमे 1.दीपक कुमार पाण्डेय पुत्र राम प्रसाद पाण्डेय निवासी अकोढ़ी थाना विन्ध्याचल, 2.ओम प्रकाश मौर्या उर्फ गुंडा मौर्या पुत्र घनश्याम मौर्या निवासी ग्राम कांगापुर थाना हड़िया जनपद प्रयागराज, 3.राजेश कुमार मौर्या पुत्र राजाराम मौर्या निवासी रानीबारी थाना लालगंज व 4.संदीप तिवारी पुत्र अमरनाथ तिवारी मकान मालिक निवासी कोटवा थाना पड़री मकान की तलाशी में छिपाकर रखा हुआ कुल 74.500 किलोग्राम अवैध गांजा व तस्करी में स्तेमाल डिजायर कार UP 14 DM 1300 व मोटर साइकिल UP 63 AZ 3746 बरामद हुआ, सभी के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए आरोपियों को जेल भेजा गया ,