मिर्ज़ापुर सावन के तीसरे सोमवार को शिवालयों पर जलाभिषेक करने के लिए शिव भक्तों की भारी भीड़
मिर्ज़ापुर सावन के तीसरे सोमवार जनपद के शिवालयों पर भोले बाबा का जलाभिषेक करने के लिए शिव भक्तों की भारी भीड़ भोर से ही लम्बी कतार देखने को मिला, कतार में खड़े शिवभक्तों ने हाथों में गंगाजल, दूध, व भांग का मिश्रण व बेलपत्र लेकर भगवान भोलेनाथ चढ़ा अपने मनोवांक्षित फल के लिए भगवान से प्रार्थना किया, जनपद के सभी शिवालयों पर शिव भक्तों का भीड़ रही, हर हर महादेव से हर शिवालय गुंजयमान रहे, नगर के ताड़केश्वर महादेव मंदिर, पंचमुखी महादेव मंदिर, बुढेनाथ मंदिर पर भक्तों की ज्यादा भीड़ रही,