मिर्ज़ापुर थाना मड़िहान क्षेत्र से कावड़िया बनकर चोरी करने वाले गैंग के तीन चोर गिरफ्तार मोबाइल फोन व नगदी बरामद
मिर्ज़ापुर थाना मड़िहान क्षेत्र से पुलिस ने कावड़िया बनकर चोरी करने वाले गैंग के तीन शातिर चोरो को गिरफ्तार कर उमके कब्जे से 08 एन्ड्राइड मोबाइल फोन, 01 लाकेट (पीली धातू), 3200 रूपये नगद, हैण्ड लेडी पर्स व घटना में इस्तेमाल करने करने वाले आटो वाहन संख्या UP 64 CT 1809 को भी बरामद किया, पुलिस के अनुसार कावंड़िये मोहित कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई की काफी थके होने के कारण गहरी नीद में सोये थे, इस दौरान अज्ञात चोरों द्वारा मोबाइल फोन चोरी कर लिया गया, पुलिस ने इलेक्ट्रानिक भौतिक साक्ष्य संकलित करते हुए, थाना मड़िहान क्षेत्र के कलवारी बाजार के पास से 1. सरफराज पुत्र लाल मोहम्मद निवासी औरही थाना घोरवल जनपद सोनभद्र, 2. सुभाष पुत्र रामनाथ निवासी जुड़ी थाना घोरावल जनपद सोनभद्र व 3. राजेश कुमार पुत्र वीरेन्द्र कुमार निवासी पटवध धरिकार बस्ती थाना चोपन जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर गिरफ्तार उनके पास से चोरी के सामान बरामद किया, आगे की विधिक कार्यवाही करते हुए आरोपियों को न्यायालय से जेल भेजा गय ,