मिर्ज़ापुर पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में सास ससुर और पति को किया गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना सन्तनगर पुलिस ने दहेज हत्या के एक मामले में आज कार्यवाही करते हुए , लड़की की सास ससुर और उसके पति को गिरफ्तार कर जेल भेजा , पुलिस जानकारी के अनुसार थाना सन्तनगर पर 15 नवम्बर को सुरेश कुमार पुत्र रामनरायण निवासी तेन्दुआ कला चुनार ने नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध अपनी पुत्री को दहेज के लिए प्रताड़ित करने व मृत्यु कारित हो जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दिया था , जिसके आधार पर थाना सन्तनगर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए , मुखबिर की सूचना के आधार पर 1.चन्द्रेश पति , 2.रामनरेश ससुर , 3.कौलेश्वरी सास निवासीगण पटेहरा कला को गिरफ्तार कर अभियुक्तों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करते हुए सभी को जेल भेजा ,