मिर्ज़ापुर पुलिस ने काफी दिनों से फरार चल रहे 25 हजार ईनामिया गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर पुलिस ने वर्ष 2021 से फरार चल रहे 25 हजार रुपये के ईनामिया गांजा तस्कर को आज गिरफ्तार कर जेल भेजा , पुलिस जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा जनपद में अपराधियों के खिलाफ चलाये गये अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन अनिल कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में थाना मड़िहान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है , बताया गया कि 30 अगस्त 2021 को एक कंटेनर में लदे 5.25 कुंतल गांजा के साथ 02 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया था , ये तीसरा अभियुक्त सत्येन्द्र सिंह तभी से फरार चल रहा था , इसको पकड़ने के लिए पुलिस टीमें लगातार प्रयास कर रही थी , आज स्वाट एसओजी व थाना मड़िहान की सयुक्त पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर 25 हजार के ईनामियां अभियुक्त सत्येन्द्र सिंह पुत्र बाबूलाल निवासी बलुवन थाना विसम्भरपुर जनपद गोपालगंज बिहार को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही पूरा करते हुए जेल भेज दिया ,