मिर्ज़ापुर पुलिस ने एक बड़े वाहन चोर गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर 11 बाइक किया बरामद
मिर्ज़ापुर पुलिस ने बड़े मोटरसाइकिल चोर गैंग के सरगना समेत 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के 11 मोटरसाइकिल सहित चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल को बरामद किया , उनके कब्जे से 02 अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद किया , पुलिस जानकारी के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्रीकान्त प्रजापति के नेतृत्व में थाना कोतवाली देहात एसओजी व स्वाट सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम को इस गैंग को पकड़ने में बड़ी सफलता हाथ लगी है , थाना कोतवाली देहात पुलिस को सूचना लगी कि क्षेत्र में कुछ व्यक्तियों द्वारा चोरी के मोटरसाइकिलों बेचने के फिराक में है , उक्त सूचना के आधार पर थाना कोतवाली देहात, एसओजी व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर मौके से पांच व्यक्तियों को मोटरसाइकिल सहित पकड़ लिया गया , जिसमे 1.उधम सिंह उर्फ डब्बू पुत्र केदार सिंह निवासी दामोदरपुर थाना कछवां , 2.नैतिक कन्नौजिया पुत्र रामतीर्थ निवासी इटकौली थाना गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर , 3.सौरभ पटेल पुत्र त्रिभुवन पटेल निवासी रखौना थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी , 4.दीपक पुत्र बबलू निवासी रामपुर बसौरा बाजार थाना मोतीगरपुर जनपद सुल्तानपुर , 5.अमित प्रकाश सिंह पुत्र जय प्रकाश सिंह निवासी बहाउद्दीनपुर थाना गोसाईगंज सुल्तानपुर के रहने वाले है , वाहन चोर गैंग के सदस्यों के पास से बुलेट 350cc , अपाचे RTR , सुपर स्प्लेण्डर सहित 11 मोटरसाइकिल बरामद किया गया है , जो राजातालाब , रोहनिया वाराणसी , दारागंज प्रयागराज , भदोही , मिर्ज़ापुर सहित अन्य जनपदों से मौका देखकर मास्टर चाबी की मदद से चोरी कर वाहनों की नम्बर प्लेट बदलकर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर इंजन और चेचिस नम्बर में परिवर्तन कर अपने सहयोगी के साथ कम दामों पर बेचने का काम करते थे , बरामद मोटरसाइकिल में कही आपकी चोरी गयी बाइक तो नही ,