मिर्ज़ापुर पुलिस ने 03 शातिर चोर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मंदिर से चोरी हुए सामान को बरामद किया
मिर्ज़ापुर कोतवाली देहात पुलिस ने आज 03 शातिर चोर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बीते दिनों मंदिर से चोरी हुए सामान को भी बरामद किया , थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के छिलवल नाथ मंदिर के पुजारी चमनलाल पुत्र स्व0भोलानाथ द्वारा 21 नवम्बर को लिखित तहरीर दिया कि मंदिर के मुख्य गेट का ताला तोड़कर अज्ञात चोरो द्वारा मंदिर से पीतल का गागर , तांबे का लोटा , आरती की थाली सहित अन्य सामान चोरी हो गया , पुल्स द्वारा मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दिया , तभी मुखबिर से मिले सूचना के आधार पर पुलिस ने 03 शातिर चोर , 1.राजन उपाध्याय पुत्र स्व0 रामनारायण उपाध्याय निवासी लोहदीकला , 2. प्रदुम्न मिश्रा पुत्र जमुना प्रसाद मिश्रा, 3.सुनील मिश्रा पुत्र स्व0 सत्यनारायण मिश्रा निवासीगण विजयपुरा थाना कोतवाली देहात को गिरफ्तार कर लिया , जिनके कब्जे से मंदिर से चोरी हुआ पीतल का गागर , तांबे का लोटा , आरती की थाली सहित अन्य सामान बरामद किया गया , गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वे मंदिर से चोरी करने के बाद सामानों को बेचने के लिए जा रहे थे , पुलिस द्वारा कानूनी कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया ,