मिर्ज़ापुर पालिका परिषद द्वारा अमृत महोत्सव पर नगर में निकाला गया भव्य तिरंगा यात्रा झांकी
मिर्ज़ापुर पालिका परिषद द्वारा अमृत महोत्सव पर नगर में निकाला गया भव्य तिरंगा यात्रा झांकी पालिका के समस्त विभागों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया , निकाली गयी झांकी के मार्फ़त पालिका के सभी विभागों ने अपने कार्यों का प्रदर्शन किया , पालिका द्वारा निकाली गयी बेहतरीन झांकी के लिए नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने अपने विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ साथ मिर्ज़ापुर की जनता के प्रति आभार प्रकट किया , तिरंगा झांकी यात्रा लालडिग्गी जोनल कार्यालय से पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौराहा , गणेशगंज , मुकेरी बाजार , श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग से होते हुए टटहाई रोड , डंकीनगंज , गिररधर चौराहा , वासलीगंज , संकट मोचन से होते हुए सिटी क्लब प्रेक्षागृह में समापन हुआ , इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने कहा कि अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम में नगर की जनता ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है , और हर घर तिरंगा लगाकर मोदी जी के सपने को पूरा किया , उन्होंने कहा प्रधानमंत्री जी की जो सोच थी उसी तरीके से ही लोगों के अंदर देश भक्ति की भावना जागी और लोगों ने अमृत महोत्सव को एक नये त्यौहार की तरह मनाया , जिसके लिए मैं सभी का हृदय से साधुवाद करता हूं धन्यवाद देता हूं , नपाध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी ने अपने पर्यवेक्षक कर्मचारियों एवं सफाईनायकों को निर्देशित किया कि जहाँ कही भी तिरँगा सड़क पर गिरा पड़ा मिले उसको एक बैग में सुरक्षित उठाकर रख ले , साथ ही जनता से अपील किया कि अगर कही सड़क पर गिरा हुआ तिरंगा पाये तो उसको सम्मान पूर्वक उठा कर अपने घर मे सुरक्षित रख्खे ,