मिर्ज़ापुर पालिका अध्यक्ष ने लल्लाघाट के सीढ़ियों एवं इमामगंज वार्ड में इंदिरा गाँधी पार्क का किया उदघाटन
मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल आज नगर के लल्लाघाट पर बने सीढ़ियों और इमामगंज वार्ड में इंदिरा गाँधी पार्क का लोकार्पण किया , नगर के इमामगंज वार्ड में अमृत योजना के तहत इंदिरा गांधी पार्क बनकर तैयार होने पर आज पालिका अध्यक्ष ने नवनिर्मित इन्दिरा पार्क का लोकार्पण करते हुए कहा कि नगर में अमृत योजना के तहत कई पार्को निर्माण और सुंदरीकरण का कार्य किया गया है , ये पार्क भी मूलभूत सुविधाओं से लैस है , तो वही लल्लाघाट पर नवनिर्मित सीढ़ियों का घाट पर डूबे दो सगे भाइयों गौरव मौर्या और रितेश मौर्या के नाम पर नवनिर्मित सीढ़ियों नामकरण करते हुए उदघाट्न किया , गामा मौर्या के दो पुत्र गौरव मौर्या एवं रितेश मौर्या की गंगा नदी में स्नान करने के दौरान डूब जाने से मौत हो गयी थी , रहवासियों द्बारा घाट की ध्वस्त सीढ़ियों को भी इस घटना होने की प्रमुख वजह बतायी थी , नपाध्यक्ष ने रहवासियों से ध्वस्त सीढियो को बनवाने का वादा किया था , आज अपना वादा पूरा करते हुये लल्लाघाट पर नवनिर्मित सीढ़ियों का मौर्या बंधुओ के नाम नामकरण कर उदघाटन किया , एवं इस मौके पर दिवंगत दोनों मौर्या बंधुओं को याद किया , इस मौके पर अभय मिश्रा , सभासद विनोद मौर्या , उमा जायसवाल , सभासद पति राजेश पाण्डेय के साथ भारी संख्या में लोग मौजूद रहे ,