मिर्ज़ापुर पालिका अध्यक्ष ने बच्चो को पुरुस्कृत कर कहा प्रतिभा हर गांव में है परखने वाली नजर चाहिए
मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल आज अभ्युदय यूथ क्लब द्वारा शेम्फोर्ड स्कूल मे आदिवासी वनवासी ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए चल रहे खेलकूद प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुचकर विजेता हुए आदिवासी बच्चो को पुरुस्कृत कर उनके हौसले को बढ़ाते हुए कहा प्रतिभा हर गांव में छुपी बैठी है , बस उसे परखने वाली सच्ची नजर चाहिए , पालिका अध्यक्ष के कार्यक्रम स्थल पर पहुचने पर अचल समिति के अध्यक्ष इं विवेक बरनवाल चौबेटोला वार्ड सभासद गोवर्धन यादव व विनोद मौर्या के साथ तमाम मौजूद अतिथियों ने नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल का जोरदार स्वागत किया , अध्यक्ष जी ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरुआत किया , आदिवासी बच्चो के लिये कराये गये इस प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रो के बच्चो ने भाग लिया था , आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिता में लम्बी कूद , छोटी कूद , दौड़ के साथ कई खेल-कूद सम्बंधित खेल का आयोजन किया गया था , जिसमे 50 मीटर की दौड़ में विजयपुर के सत्यम और बिहसड़ा की बालिका महिमा ने प्रथम स्थान हासिल किया ,100 मीटर की दौड़ में भी विजयपुर के शिवंम और बिहसडा की महिमा ने फिर बाजी मारी , वही 200 मीटर रेस में राजगढ़ के राकेश और राजगढ़ की ही रत्ना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया , इसी प्रकार 400 मीटर दौड़ में राजगढ़ के राकेश और बिहसड़ा की जयमाला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया , नपाध्यक्ष ने सभी प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले आदिवासी बच्चो को पुरस्कृत कर उनके हौसले को और बढ़ाते हुए कहा कि हार-जीत खेल का हिस्सा होता है , खेल-कूद से बच्चो का मानसिक विकास होता है , ये सभी आदिवासी बच्चो ने इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है , भविष्य में यही बच्चें अपने खेल के दम पर भारत को मेडल दिलाने का काम भी कर सकते है , इस मौके पर समिति के अध्यक्ष विवेक बरनवाल , संयोजक सौरभ श्रीवास्तव , सहसंयोजक सौरभ मिश्रा , कमलेश मौर्या , सभासद विनोद मौर्या , गोवर्धन यादव के साथ भारी संख्या में लोग मौजूद रहे ,