मिर्ज़ापुर में गंगानदी के विकराल रूप से मचा तांडव हर तरफ बाढ़ का पानी घुसने से मचा हाहाकार
मिर्ज़ापुर में गंगानदी ने विकराल रूप धारण करने से जनपद के निचले छोर में हर तरफ बाढ़ का पानी घुसने से हाहाकार मच गया है, तटवर्ती ग्रामीण अपने मवेशी व सामानों को लेकर सुरक्षित स्थान की ओर कूच कर रहे, मिर्ज़ापुर में गंगानदी ने तांडव मचाते हुए खतरे के निशान को पार कर गयी है, जिससे गंगा किनारे सैकड़ो गांव में बाढ़ का पानी गुस गया है, लोग सुरक्षित स्थान की ओर पलायन कर रहे है, आज रविवार शाम 04 बजे गंगानदी का जलस्तर बढ़ते हुए, खतरे के निशान 77.724 को पार करते हुए 78.060 मीटर तक पहुंच गया, खतरे के निशान से 33.60 सेंटीमीटर ऊपर गंगानदी का जलस्तर चल रहा है, अभी मौजूद स्थिति देखने से लग नही रहा कि गंगानदी में बढ़ते पानी का तांडव रुकने वाला है, 02 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ऊपर की ओर बढ़ रही है, मिर्ज़ापुर में गंगा नदी में खतरे का निशान 77.774 मीटर पर है, जिसे पार करते हुए रविवार शाम 04 बजे वर्तमान में 78.060 मीटर पहुंच गया है ,