मिर्ज़ापुर परिवार परामर्श केन्द्र ने छह बिछड़े दम्पत्तियों को काउंसिल में साथ रहने को किया राजी
मिर्ज़ापुर प्रोजेक्ट मिलन परिवार परामर्श केन्द्र के तहत आज जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रों के रहने वाले कई बिछड़े दम्पत्तियों की काउन्सिलिंग की गई , जिसमे 06 बिछड़े दम्पत्तियो के बीच सुलह समझौता कराकर एक दूसरे के साथ रहने के लिए राजी कर लिया गया, ये दम्पत्ति आपसी मतभेद व मनमुटाव के कारण एक दूसरे से काफी दिनों से अलग रह रहे थे, प्रोजेक्ट मिलन के काउंसिल में 06 दम्पत्ति एक साथ रहने के लिए राजी हो गए, परिवार परामर्श केन्द्र प्रोजेक्ट मिलन काउंसिलिंग में होने वाली समस्त कार्यवाही के दौरान महिला उप निरीक्षक रीता यादव, महिला मुख्य आरक्षी-ममता तिवारी व सावित्री यादव एवं सदस्यगण डा0कृष्णा सिंह, सुरेश चन्द्र व ओपी सुनीता देवी मौजूद रहें ।