मिर्ज़ापुर पालिका अध्यक्ष ने निर्माण गली स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के नाम रख किया लोकार्पण
मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने भटवा पोखरी वार्ड में पंद्रहवें वित्त से एक गली का निर्माण कार्य पूरा होने पर अमृत महोत्सव के आखिरी दिन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पo लक्ष्मीकांत मिश्र के पुण्यतिथि पर नवनिर्मित गली का नामकरण उनके नाम रखकर नमन करते हुए , निर्माण गली का लोकार्पण किया , ऐसे मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा कि आज़ादी की लड़ाई में भाग लेने वाले तमाम लोगो को याद कर पूरे देश में श्रद्धांजलि दी जा रही है , मिर्ज़ापुर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पo लक्ष्मीकांत मिश्रा भी उन्ही में से एक थे , आज उनके पुण्यतिथि पर गली का नामकरण उनके नाम से किया गया , देश को आज़ाद कराने वाले शहीदों के बलिदान को भुलाया नही जा सकता हैं , बीते दिनों अमृत महोत्सव में शहीदों के नाम पर नारघाट स्थित शहीद उद्यान पार्क का भी सुंदरीकरण कार्य का लोकार्पण किया गया था , आज़ादी का अमृत महोत्सव इन शहीदों क्रांतिकारियों और स्वतंत्रता सेनानियों के बिना कल्पना भी नही की जा सकती , हम सभी को इनके सर्वोच्च बलिदान को याद रखना होगा , नपाध्यक्ष द्वारा गली का नामकरण पo लक्ष्मीकांत मिश्रा के नाम करने पर उनके परिवार वालो ने नपाध्यक्ष के प्रति ख़ुशी जाहिर करते हुये धन्यवाद ज्ञापित किया , इस मौके पर सभासद के साथ पालिका के अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता के साथ और भी लोग मौजूद रहे ,