मिर्ज़ापुर पालिका अध्यक्ष ने अमृत महोत्सव पर नगर वासियों को दो नये पार्को का दिया सौगात
मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने अमृत महोत्सव आज़ादी की 75वे वर्षगांठ पर नगर वासियों को दो नये पार्को का उदघाट्न कर सौगात दिया , नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने कल देर शाम अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता के साथ नगर के रुखड़घाट में और आवास विकास कॉलोनी पहुचे , इन दोनों जगहों पर पालिका द्वारा दो नये पार्को का निर्माण कार्य को पूरा कराया गया , नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल द्वारा कल देर शाम अमृत योजना के अंर्तगत बने नवनिर्मित ओझला पर बावनवीर पार्क और आवास विकास कॉलोनी में रानी लक्ष्मीबाई पार्क का लोकार्पण किया गया , इन दोनों पार्को के लोकार्पण के लिए स्थानीय नागरिकों ने नपाध्यक्ष को धन्यवाद ज्ञापित किया , वैसे तो नगर में अमृत योजना के तहत कई पार्क बनाये जा रहे है और कई पुराने पार्को का सुन्दरीकरण भी किया जा रहा है , लेकिन बावनवीर पार्क इन सब से कुछ खास है , गंगा नदी के करीब बने इस पार्क में सुंदरीकरण के साथ लोगो के लिए सेल्फी पॉइन्ट भी बनाया गया है , वही आवास विकास कालोनी में रानी लक्ष्मीबाई पार्क में कई मूलभूत सुविधाओं के साथ पार्क का सुंदरीकरण किया गया है , इस पार्को में पाथवे , स्टोन फ्लोरिंग , ग्रीन स्पेस का विकास , डस्टबिन , बेंचेस , चाइल्ड फ्रेंडली इक्विपमेंट , स्टेनलेस स्टील रेलिंग , बाउंड्रीवाल , पुट्टी , पेंटिंग , वृक्षारोपण एवं लाइटिंग जैसे कार्य पर विशेष ध्यान देते हुए आमजन मानस के लिए तैयार कराया गया है , उदघाट्न के बाद नपाध्यक्ष ने कहा कि इन नवनिर्मित पार्को में स्थानीय लोगो को सभी सुविधाएं मिलेंगी , पार्को के रख-रखाव की जिम्मेदारी और संरक्षण की जिम्मेदारी स्थानीय लोगो को लेनी होगी , ताकि पार्को में मनबढ़ और असामाजिक तत्वों द्वारा पार्को की सुंदरता को कोई नुकसान न होने पाए , ये आपकी अपनी संपत्ति है , इनका रखरखाव सही तरीके से होने पर इनकी शोभा बनी रहेगी , अधिशासी अधिकारी ने कहा कि स्थानीय लोग पार्को में नये पौधे का पौधरोपण करे , जिससे पर्यावरण का संतुलन और पार्को की शोभा बनी रहे , पार्को की संरक्षण की जिम्मेदारी आपके सभी के कंधों पर है , पार्क आपका है और इसकी साफ-सफाई का विशेष ध्यान दीजिये , जिससे पार्को की शोभा बनी रहे , उदघाट्न के समय भाजपा नेताओं के साथ पालिका के अधिकारीगण मौजूद रहे ,