मिर्ज़ापुर पालिका अध्यक्ष ने अटल बिहारी बाजपेयी की पुण्यतिथि पर अटल पार्क का किया शिलान्यास
मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व: अटल बिहारी बाजपेयी की पुण्यतिथि पर नगर वासियों के एक अनमोल तोहफा देते हुए आज अटल पार्क का भी शिलान्यास कर दिया , नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने शिलान्यास कर कहा कि मिर्ज़ापुर की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री स्व: अटल बिहारी बाजपेयी को ये सच्ची श्रद्धांजलि है , उनके पुण्यतिथि पर आज अटल पार्क का शिलान्यास किया गया , आज देर शाम नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता के साथ चेतगंज वार्ड के खंदवानाला पहुचकर अटल बिहारी बाजपेयी के पुण्यतिथि पर उनके छाया चित्र पर पुष्प अर्पण कर श्रद्धांजलि देने के बाद अटल पार्क का शिलान्यास किया , नपाध्यक्ष ने अटल जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि एक साधारण अध्यापक के पुत्र अटल बिहारी वाजपेयी अपनी प्रतिभा नेतृत्व क्षमता और लोकप्रियता के कारण ही वे चार दशकों से भी अधिक समय तक सांसद रहे , वो जब तक हम लोगो के बीच रहे अपने जीवन का हर क्षण राष्ट्रसेवा के नाम अर्पित करते रहे , अटल जी ने पोखरण में अणु-परीक्षण करके संसार को भारत की शक्ति का एहसास करा था , कारगिल युद्ध में पाकिस्तान के छक्के छुड़ाने वाले भारतीय सैनिकों का मनोबल बढ़ाने के लिए अग्रिम चौकी तक पहुच उन्होंने कहा था 'वीर जवानो हमें आपकी वीरता पर गर्व है , आप भारत माता के सच्चे सपूत हैं , नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने देश के महान शख्स के पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुये 2.33 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे अटल पार्क का आज शिलान्यास करते हुए कहा कि नगर में विभिन्न पार्को का सुन्दरीकरण के साथ आम जनमानस के लिए और भी नये पार्को को अमृत योजना के तहत नगर क्षेत्र मे बनाया जा रहा है , उन्होंने कहा कि अटल पार्क अन्य पार्को की तरह मूलभूत सुविधाओं से लैस होगा , जो आगामी अटल जयंती तक पूर्ण कर लिया जाएगा , अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी की पुण्यतिथि पर उनके नाम से अटल पार्क सच्ची श्रद्धांजलि है , इस मौके पर कई सभासद के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पालिका के लोग मौजूद रहे ,