मिर्ज़ापुर नवरात्रि मेला तैयरियों का मंडलायुक्त, आईं0जी0, जिलाधिकारी व एसएसपी ने बैठक कर की समीक्षा
मिर्ज़ापुर शारदीय नवरात्र मेले की तैयारियों को लेकर आज विंध्याचल धाम में मंडलायुक्त विंध्याचल बालकृष्ण त्रिपाठी, पुलिस महानिरीक्षक आर0पी0 सिंह, जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने प्रशासनिक भवन विंध्याचल में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की, आगामी 22 सितम्बर से विन्ध्याचल में शारदीय नवरात्र मेला शुरू हो रहा है, जिसको लेकर समीक्षा बैठक में सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए, जिसमे जल निगम नगरीय के द्वारा खोदे गए, सड़कों के मरम्मत, त्रिकोण मार्ग, अष्टभुजा पहाड़ पर मोतिया तालाब से सीता कुंड तक जाने वाले मार्ग पर पर्याप्त एल0ई0डी0 बल्ब लगाकर प्रकाश व्यवस्था, मंदिर परिसर, गंगा घाट, बैरिकेटिंग व्यवस्था, पार्किंग स्थल, मेला मार्गों की साफ-सफाई और श्रद्धालुओं के बैठने हेतु सेड की व्यवस्था के बारे में संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली गयी, लेते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिया कि किसी भी स्तर पर कोताही न बरती जाए और मेला शुरू होने से पहले भक्तों के लिए पूरी सुविधा उपलब्ध कराई जाए ,