मिर्ज़ापुर जनपद के तीन थाना क्षेत्रो से फरार पांच वारंटियों को पुलिस ने घर से गिरफ्तार किया
मिर्ज़ापुर जनपद के अलग अलग तीन थाना क्षेत्रो से फरार चल रहे पांच वारंटियों को आज पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जिसमे थाना कछवां पुलिस ने फरार तीन वारण्टी 1. मारूत नन्दन पाठक पुत्र कृपाशंकर पाठक निवासी गोतवां थाना कछवां, 2. गुलाब पटेल उर्फ गुलाम पुत्र जवाहिर पटेल निवासी जमुआ थाना कछवां, व 3. देवानन्द पुत्र घुरेलाल निवासी रामापुर थाना कछवां को घर से गिरफ्तार किया, थाना हलिया पुलिस द्वारा भी फरार एक वारण्टी मेवालाल पुत्र लफोरी निवासी पथरहा थाना हलिया को पुलिस ने घर से गिरफ्तार किया, इसी क्रम में थाना ड्रमण्डगंज पुलिस ने फरार एक वारण्टी वीरेन्द्र चौरसियां पुत्र रमाशंकर चौरसियां निवासी बबुरा खुर्द थाना ड्रमण्डगंज को उसके घर से गिरफ्तार किया, पुलिस ने गिरफ्तार सभी वारंटियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया ,